AAP ने LG की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- एलजी से नहीं संभल रही कानून व्यवस्था, सरेआम हो रहा कत्ल

दिल्ली (Delhi) में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को एक बार फिर उपराज्यपाल वी के सक्सेना की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। इसलिए दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।;

Update: 2023-06-19 16:18 GMT

दिल्ली (Delhi) में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि एलजी से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। इसलिए दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली के आरके पुरम में दो सगी बहनों की हत्या की घटना के बाद रविवार शाम को दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में घुसकर छात्र निखिल चौहान की हत्या कर दी गई। प्रियंका ने कहा कि भाजपा के मंच पर अक्सर बड़े अपराधी देखे जाते हैं। यही वजह है कि अपराधी निडर हो गए हैं और अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

LG वीके सक्सेना से नहीं संभल रही कानून व्यवस्था

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर छात्र निखिल चौहान की हत्या की वायरल वीडियो में उसके पिता को रोते-बिलखते देखकर दिल दहल गया। सिर्फ निखिल को ही नहीं मारा गया, बल्कि उसके पूरे परिवार को मारा गया है। उसके परिवार के प्रति हमारी पार्टी की पूरी संवेदनाएं हैं। दिल्ली में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। कभी युवती को कार के नीचे 12 किलोमीटर तक घसीटा जाता है तो कभी घर में घुसकर दो युवतियों को गोली मार दी जाती है और रविवार की शाम को कॉलेज के अंदर घुसकर युवक को चाकू मारा गया। इन घटनाओं से पता चलता है कि दिल्ली में लोग सुरक्षित नहीं हैं। एलजी वीके सक्सेना से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। इसी वजह से दिल्ली में स्कूल, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल और कोर्ट तक सुरक्षित नहीं हैं।

BJP को बसों में लगे पैनिक बटन से समस्या

प्रियंका ने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा था। इसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को धरने पर बैठना पड़ा था। उसके बाद दिल्ली में सीसीटीवी लग पाए थे। अब आपराधिक प्रवृत्ति वाली भाजपा को डीटीसी की बसों में लगे पैनिक बटन से समस्या होने लगी है। उन्होंने कहा कि बसों में पैनिक बटन दबाने पर लोगों को तुरंत सहायता मिलती है, लेकिन भाजपा को इससे दिक्कत है। दिल्ली में भाजपा अपराध बढ़ाना चाहती है। वो चाहती है कि अगर कोई उनका व्यक्ति अपराध में शामिल हो, तो उसके खिलाफ कोई साक्ष्य न मिले। उन्होंने एलजी से पूछा कि वह बताएं कि पिछले एक साल में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए क्या कदम उठाए।

ये भी पढ़ें...Atishi ने दिल्ली LG पर कसा तंज, कहा- BJP के गुंडों के साथ नहीं पहुंचे एलजी, इसलिए शांतिपूर्वक ढंग से हुआ स्कूल का उद्घाटन

Tags:    

Similar News