आप ट्रेड विंग के सेक्रेटरी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज (55) ने गुरुवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।;

Update: 2022-11-25 01:35 GMT

नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज (55) ने गुरुवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिये दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भिजवा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि कुकरेजा हॉस्पिटल, राजौरी गार्डन से शाम 4 बजकर 40 मिनट पर सुसाइड किये जाने की कॉल मिली थी। पुलिस पहले अस्पताल पहुंची तो मृतक के आप नेता होना पता चला। वह परिवार के साथ बी 10/15 राजौरी गार्डन में रहते थे। परिवार में उनकी दो बहनें और 20 साल का बेटा है। संदीप का पत्नी से तलाक हो चुका था। उनकी दोनों बहनों की भी शादी नहीं हुई थी। संदीप भारद्वाज का मार्बल्स का काम था। पुलिस जांच में पता चला कि उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाला उनका दोस्त था।

आप से टिकट नहीं मिलने पर भरा था निर्दलीय नामांकन

सूत्रों से पता चला है कि संदीप भारद्वाज रमेश नगर वार्ड 91 से निगम पार्षद का चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर बैठे थे। इसके लिए वह आप पार्टी से टिकट मांग रहे थे। लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। पुलिस पता लगा रही है संदीप भारद्वाज ने आप से टिकट नहीं मिलने से हताश होकर खुदकुशी की है या फिर इसके पीछे कुछ पारिवारिक और कोई अन्य मसला कारण रहा।

Tags:    

Similar News