एएसआई की कार से हुआ एक्सीडेंट, कई वाहन क्षतिग्रस्त और तीन लोग हुए घायल

बिंदापुर इलाके के द्वारका मोड़ पर मंगलवार देर रात एएसआई की कार से भीषण सड़क हादसा हुआ। रेड लाइट पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक ऑटो को जबरदस्त टक्कर मारी।;

Update: 2023-01-05 01:06 GMT

नई दिल्ली। बिंदापुर इलाके के द्वारका मोड़ पर मंगलवार देर रात एएसआई की कार से भीषण सड़क हादसा हुआ। रेड लाइट पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक ऑटो को जबरदस्त टक्कर मारी। इसके बाद ऑटो और कार ने पीसीआर वैन समेत कई अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में कुल छह वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। तीन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे द्वारका मोड एरिया में हादसे की सूचना मिली थी। एक स्विफ्ट कार ने पीसीआर कार समेत छह वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था। यह कार दिल्ली पुलिस के आउटर डिस्ट्रिक्ट में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की थी। इस एक्सीडेंट में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने मामले को लेकर लापरवाही से वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के लिए उसका ब्लड सैंपल लिया है ताकि यह पता चल सकें कि वह नशे की हालत में तो नहीं था।

Tags:    

Similar News