यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रिपल मर्डर में शामिल आरोपी अरेस्ट

नारकोटिक्स सेल, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम ने गत वर्ष के एक सनसनीखेज यमुना एक्सप्रेसवे ट्रिपल मर्डर केस में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2022-11-26 01:57 GMT

नई दिल्ली। नारकोटिक्स सेल, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम ने गत वर्ष के एक सनसनीखेज यमुना एक्सप्रेसवे ट्रिपल मर्डर केस में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रवि कुमार (29) है। इसके कब्जे से दो कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। वारदात में इसके कई साथी पहले ही अरेस्ट हो चुके हैं। डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार आरोपी मूलरूप से एटा, यूपी का रहने वाला है। इसके खिलाफ मथुरा जिले के तीन थानों में हत्या के मामले दर्ज थे।

शुक्रवार को नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि मथुरा जिले के तिहरे हत्याकांड में वांछित अपराधी इलाके में अक्सर घूमता देखा जा रहा है। सूचना पर तत्काल ही कार्रवाई करते हुए टीम ने रवि को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला। इस संबंध में दरियागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने मथुरा के तिहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चों (उम्र 6 साल और 8 साल) को यमुना एक्सप्रेसवे पर सहयोगियों यशपाल, अजय और अरविंद के साथ मिलकर बेरहमी से मार डाला गया था। बाद में तीनों शव अलग अलग थाना एरिया में फेंक दिये गये थे।

ट्रक पर हेल्परी से शुरू किया करियर

आरोपी ने गरीबी के कारण तीन हजार रुपये महीने के वेतन पर ट्रकों पर हेल्पर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। बाद में इसने ट्रक चलाना शुरू किया। आमदनी 20-25 हजार रुपये महीना होने लगी तो और पैसा कमाने की इच्छा हुई तो आरोपी ने 2020 में एक स्कॉर्पियो कार खरीद ली। उससे किराया करने लगा। 2017 में इसकी शादी भी हो गई थी और एक 9 महीने की बेटी है। गत वर्ष गांव नंगला राजा के जानकार ट्रक ड्राइवर अजय ने 2 नवंबर 2021 को इससे संपर्क किया।

उसने बताया कि उस्ताद यशपाल के परिवार को नजफगढ़ से फिरोजाबाद लाना है। आरोपी रात में ही दिल्ली आ गया। इसके बाद रवि अजय, अरविंद (यशपाल का चचेरा भाई), यशपाल, करिश्मा (यशपाल की पत्नी), सूर्यांश 8 साल और दिव्यांश 6 साल को साथ लेकर फिरोजाबाद के लिये निकल गया। पलवल में कार सवार सभी दोस्तों ने शराब पी और उसके बाद अरविंद ने करिश्मा व अजय ने दोनों बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी।

तीन थानाक्षेत्रों में फेंके थे शव

इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर शव फेंके गए। दोनों बच्चों के शव खुले मैदान में फेंके जबकि करिश्मा के शव काफी दूर फेंका था। शवों को यमुना एक्सप्रेसवे के तीन थानाक्षेत्रों सुरीर, नौहझील और बलदेव में फेंका गया था। इसके बाद रवि ने अजय, अरविंद व यशपाल को उनके घर एटा छोड़ दिया।

बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था यशपाल

रवि ने बताया कि यशपाल ने अपनी पत्नी करिश्मा और पिछली शादी से उसके दो बच्चों की हत्या करने की योजना बनाई थी क्योंकि वह नहीं चाहता था कि बच्चे उसके साथ रहें। उसने करिश्मा से बच्चों को पूर्व पति के पास भेजने के लिए कहा था लेकिन वह बच्चों को अपने पास रखना चाहती थी। इसलिए उसने तीनों को मारने की योजना बनाई।

तीन आरोपी पहले हो चुके है अरेस्ट

इस मामले में सह-अभियुक्त अजय, अरविंद और यशपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि आरोपी रवि गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले 7 महीनों से अपने पैतृक स्थान से फरार था। सह आरोपी अरविंद की यूपी में दर्ज हत्या के कई मामलों में संलिप्तता रही है।

Tags:    

Similar News