गर्भवती महिला की मौत को लेकर पांच डॉक्टरों पर गिरी गाज, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप खबरें

नोएडा में गर्भवती (Pregnant Woman) महिला की इलाज के दौरान मौत होने से 5 डॉक्टरों (Five Doctors) पर गाज गिरी है। डॉक्टरों की पहचान डॉ. वन्दना सी शर्मा, डॉ. स्नेहल महाजन, डॉ. पीयूष चौधरी, डॉ. विनय शर्मा तथा डॉ. अभिजीत के तौर पर की गई है।;

Update: 2021-02-11 11:24 GMT

Noida Crime नोएडा में गर्भवती (Pregnant Woman) महिला की इलाज के दौरान मौत होने से 5 डॉक्टरों (Five Doctors) पर गाज गिरी है। डॉक्टरों की पहचान डॉ. वन्दना सी शर्मा, डॉ. स्नेहल महाजन, डॉ. पीयूष चौधरी, डॉ. विनय शर्मा तथा डॉ. अभिजीत के तौर पर की गई है। इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में एक व्यक्ति ने पांच डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। व्यक्ति का आरोप है कि डॉक्टरों ने प्रसव के दौरान उसकी पत्नी का उपचार ठीक से नहीं किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस (Noida Police) ने बताया कि सेक्टर के जी- ब्लॉक में रहने वाले आदित्य गिनोडिया ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। आदित्य ने अपनी पत्नी सुरभि गिनौडिया को प्रसव के लिए सेक्टर-51 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान उनकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उनको वैशाली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा। इसके बाद आदित्य की पत्नी को वैशाली स्थित अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे जांच की जा रही है।

चार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

नोएडा में फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार बदमाशों पर पुलिस ने 'गैंगस्टर एक्ट' के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर 2020 को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले कपूर सिंह दहिया, त्रिलोकीनाथ, जितेंद्र गुलाटी, कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी, फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनाए गए क्रेडिट कार्ड, कार बरामद की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि ये लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तथा बैंकों से लाखों रुपए का गबन करते हैं।

सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठग ने उड़ाए करीब एक लाख रुपये

नोएडा में ठगों ने सेवानिवृत्त अधिकारी से 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 78 में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी शशिकांत (70) ने शिकायत दर्ज करायी है कि उन्होंने एक ई-कॉमर्स साइट पर अपना सोफा बेचने के लिए पोस्ट डाला था। संजय शर्मा नामक व्यक्ति ने उनसे सोफा खरीदने के लिए संपर्क किया। सोफे का सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर ठग ने सेवानिवृत्त अधिकारी को ऑनलाइन भुगतान के लिए कहा।

सड़क हादसे में महिला की मौत

नोएडा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि बुधवार को छलेरा गांव के निवासी रतिराम अहिरवार की पत्नी राम देवी (30) सुपरनोवा सोसाइटी के सामने से गुजर रही थीं। इसी दौरान तेज गति से आ रही एक अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर हालत में दिल्ली के संफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News