Delhi Murder: आदर्श नगर में महिला से लूट और हत्या के मामले 2 आरोपी गिरफ्तार, गर्दन पर चाकू से किया था हमला

Delhi Murder: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ऊषा रंगरानी ने बताया कि कल आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ़्तार (Two Accused Arrested) किया है। हमें सूचना मिली थी कि एक महिला को चाकू मार दिया है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।;

Update: 2021-03-01 04:50 GMT

Delhi Murder दिल्ली के आदर्श नगर (Adarsh Nagar) में महिला के साथ लूट और हत्या (Loot and Murder) के मामले पुलिस (Delhi Police) को कामयाबी मिली है। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ऊषा रंगरानी ने बताया कि कल आदर्श नगर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ़्तार (Two Accused Arrested) किया है। हमें सूचना मिली थी कि एक महिला को चाकू मार दिया है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पहले महिला की चेन खींचने की कोशिश की और जब महिला ने विरोध किया तो चाकू से हमला कर महिला को घायल कर दिया।

हमने आरोपियों की स्कूटी भी बरामद कर ली है। आपको बता दें कि दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चेन झपटमारी का विरोध करने पर 25 साल की एक महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे सिमरन कौर नाम की यह महिला जब दो साल की अपनी बेटी और मां के साथ बाजार से घर लौट रही थी, तब यह घटना हुई। पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो व्यक्तियों को पकड़ा है।

महिला के साथ घर से 20 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

सिमरन के साथ यह वारदात उसके घर से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई, जबकि घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी भी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कौर पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद उसे अस्तपाल ले जाया गया और वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस इस घटना का वीडियो फैल गया है। उसमें एक व्यक्ति दो महिलाओं का पीछा करते दिख रहा है और यह व्यक्ति पीछे से कौर का चेन छीनने का प्रयास करता है। इसपर कौर उसका पीछा करती है और व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है। उसके बाद वह व्यक्ति खड़ा होता है और चाकू से कौर पर वार कर वहां से भाग जाता है।

पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया

पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिमोत्तर) उषा रंगनानी ने कहा कि हमने दस टीमें गठित की हैं और हम इस घटना की जांच की तह के करीब हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल किया गय चाकू भी उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया हैं। सिमरन की एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अपनी बेटी के वास्ते दवा लाने बाजार गयी थी। 

Tags:    

Similar News