आदेश गुप्ता का डिप्टी CM सिसोदिया पर पलटवार, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर दिया बड़ा बयान

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ( Adesh Gupta) ने अपनी पार्टी के विधायकों को पत्र लिखने को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) निशाना साधा है।;

Update: 2022-04-23 10:29 GMT

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ( Adesh Gupta) ने अपनी पार्टी के विधायकों को पत्र लिखने को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी (BJP) के गुंडे पैसे देने के लिए मकान मालिकों और दुकानदारों को ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहे हैं।

धमकी मिल रही है कि पैसा नहीं दिया तो घरों और दुकानों पर बुलडोजर (Bulldozers) चलवा देंगे। इस पर आदेश गुप्ता ने सिसोदिया पर पलटवार करते हुए कहा कि 'मनीष सिसोदिया जी, कौन डरा हुआ है? जनता को नगर निगम (Municipal Corporation) से कोई डर नहीं है, वह आप जैसे गलत लोगों से डरती है। उन्होंने कहा बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं (Bangladeshis and Rohingyas) ने आपके विधायकों और पार्षदों के संरक्षण में अतिक्रमण किया है।

आपको डर है कि कहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करने से आपका वोट बैंक छिन न जाए और उनसे मिलने वाला हफ्ता न रुक जाए। बता दें शुक्रवार को (यानी कल) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लिखे पत्र में मनीष सिसोदिया ने लोगों से बीजेपी के गुंडों को ब्लैकमेल करने वाले गुंडों को पकड़ने और उन्हें पुलिस को सौंपने में मदद करने को कहा था।

वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'पूरी दिल्ली से ऐसी कई शिकायतें आ रही हैं। दिल्ली की जनता इस तरह की रंगदारी और गुंडागर्दी को खुलेआम बर्दाश्त नहीं करेगी। क्या इसीलिए एमसीडी चुनाव टाले गए हैं?' उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी विधायकों से अपील करता हूं कि बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे इस जबरन वसूली अभियान के खिलाफ खड़े हों। अपने क्षेत्र में हर जगह लोगों को बताएं कि दिल्ली सरकार और आप लोगों के साथ खड़े हैं।

Tags:    

Similar News