आफताब पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जंगल में मिली हडि्डयां श्रद्धा की ही थी
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का तीसरी बार मिला चार दिन का रिमांड शनिवार का खत्म हो गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से 13 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।;
नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का तीसरी बार मिला चार दिन का रिमांड शनिवार का खत्म हो गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से 13 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सुरक्षा कारणों की वजह से आरोपी की पेशी अम्बेड़कर हॉस्पिटल में ही वर्चुअल तरीके से हुई। उधर डीएनए रिपोर्ट के बारे में पुलिस का कहना है कि उसका इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अब पॉलीग्राफ के बचे तीसरे सत्र और नार्को टेस्ट की तैयारी में भी जुट गई है। इसके लिये प्रोडक्शन व अन्य कानूनी पहलूओं पर एक्सपर्ट्स से राय ली जा रही है।
आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को भी कराया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस बाबत पूरी तैयारी शुरू कर दी है। यह टेस्ट रोहिणी की उसी एफएसएल लैब में कराया जाएगा, जहां पर दो सत्र पॉलीग्राफ टेस्ट के किये गये। पूनावाला का पॉलीग्राफ परीक्षण शुक्रवार को भी करीब तीन घंटे तक किया गया था। लेकिन आफताब की तबीयत खराब होने के कारण उसे रोकना पड़ा। पॉलीग्राफ के तीसरे सत्र के लिए आफताब को शाम चार बजे रोहिणी एफएसएल लाया गया था। लेकिन साढ़े छह बजे के आसपास टेस्ट रोकना पड़ा।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, इसलिए सबूतों की तलाश में मुश्किल आ रही है। नार्को टेस्ट से दिल्ली पुलिस को जांच में मदद मिलेगी और सबूत तेजी से जुटाए जा सकेंगे। इससे कानूनी कार्रवाई की गति में तेजी आएगी। इस मर्डर केस में पुलिस बीते 14 दिनों से आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही मामले से जुड़े साक्ष्य को जुटाने में लगी थी। पुलिस सूत्रों का दावा है आरोपी के खिलाफ प्रर्याप्त सबूत एकत्रित कर लिए गए हैं, जो उसे कोर्ट में दोषी साबित करने के लिए काफी हैं।
अंबेडकर अस्पताल में हुई मेडिकल जांच
पुलिस शनिवार सुबह आरोपी को रोहिणी स्थित अम्बेड़कर हॉस्पिटल लेकर पहुंची। वहीं पर उसकी कोर्ट में पेशी से पहले करवाई जाने वाली मेडिकल जांच हुई। सुरक्षा कारणों से पुलिस की रिक्वेस्ट पर वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेशी करायी गई। पुलिस ने अब आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा करवाने के लिए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पॉलीग्राफ टेस्ट में पुलिस आफताब से उन सवालों के जवाब लेना चाहेगी जो अभी तक वह सीने में दबाकर बैठा हुआ है। जेल में भी उस पर नजर रखी जाएगी। उसे दूसरे कैदियों से अलग रखे जाने की बात भी सामने आई है। कम से कम दो सुरक्षा कर्मी उस पर विशेष नजर रखेगें।
डीएनए रिपोर्ट मिलने से पुलिस का इंकार
इस सबके बीच एक नयी बात सामने आई कि जंगल से जो हडि्डयां बरामद की गई थी उनका डीएनए श्रद्धा के पिता से मैच हो गया है। हालांकि, इसे लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर जोन 2, सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि अभी डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली है।