Delhi-Meerut Expressway पर बहुत जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस सुविधा, ऑन कॉल मिलेगी मदद
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफर करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द एक खास तोहफा मिलने वाला है। दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब इस एक्सप्रेस-वे पर एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की सुविधा अगस्त के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसके लिए भोजपुर में पहला हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।;
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफर करने वाले यात्रियों को बहुत जल्द एक खास तोहफा मिलने वाला है। दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब इस एक्सप्रेस-वे पर एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की सुविधा अगस्त के अंत तक शुरू हो जाएगी। इसके लिए भोजपुर में पहला हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। इससे एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना (Accident on Expressway) में घायल व्यक्ति के अलावा पश्चिम यूपी के अन्य लोगों को भी आपात स्थिति में एयर एम्बुलेंस की मदद मिल सकेगी।
ऑन कॉल एम्बुलेंस की सुविधा होगी उपलब्ध
एक्सप्रेस-वे पर सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया कराने वाली इमेज ने एयर एंबुलेंस के लिए पिनेकल एविएशन कंपनी से करार किया है। जो ऑन कॉल एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करेगा। पहले यह सुविधा मई तक शुरू होनी थी। लेकिन हेलीपैड निर्माण (Helipad Construction) में देरी और तकनीकी कारणों से एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने में दो से ढाई महीने और लगेंगे। दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत शुरुआत में यह सुविधा 15 साल के लिए मिलेगी।
एक्सप्रेसवे पर होगी कई सुविधा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने एक्सप्रेसवे के चौथे चरण में होटल, ढाबों, रेस्तरां, पेट्रोल और सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के लिए इमेज कंपनी को 15 साल के लिए जमीन आवंटित की है। समझौते के तहत कंपनी को एयर एंबुलेंस की भी सुविधा देनी होगी।
कंपनी ने कहा कि एक व्यक्ति को भी तैनात किया जाएगा जो आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने में सहायता करेगा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को पिछले साल अप्रैल में यातायात के लिए खोल दिया गया था। साथ ही एक्सप्रेस-वे तैयार होने के लिए सभी सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। लेकिन टेंडर आवंटन (Tender Allotment) में देरी और सभी विभागों से एनओसी प्राप्त करने में लगने वाले समय के कारण सभी कार्यों में देरी हुई।
दिसंबर 2021 तक किया जाना था विकसित
भोजपुर से पहले सभी सार्वजनिक सुविधाओं को दिसंबर 2021 तक विकसित किया जाना था। लेकिन बाद में इन्हें बढ़ाकर मार्च 2022 कर दिया गया। फिर अप्रैल और फिर मई का समय तय किया गया। अब समय सीमा अगस्त के अंत तक तय की गई है।
एयर एंबुलेंस के लिए जारी किया जाएगा हेल्पलाइन नंबर
इमेज कंपनी (Image Company) के मालिक अजय बंसल का कहना है कि एयर एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। यह सुविधा शुल्क के साथ उपलब्ध होगी, लेकिन अत्यधिक आपात स्थिति में सरकार एनएचआई (NHI) के साथ बैठक कर यहां से नि:शुल्क सेवा प्रदान कर सकती है।