जेल से रिहा होते ही आजम खान की बिगड़ी तबियत, हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव

लंबे समय के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान ( Azam Khan) की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में लाया गया हैं। जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।;

Update: 2022-06-01 06:31 GMT

लंबे समय के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान ( Azam Khan) की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में लाया गया हैं। जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।

इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे और पूर्व मंत्री आजम खान का हालचाल लिया। इस दौरान अखिलेश के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव सुबह 10.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और सीधे 11.00 बजे सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे। वही इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आजम खान से मुलाकात की थी। बता दें जेल से रिहा होने के बाद आजम खान और अखिलेश यादव की पहली मुलाकात हैं। विधायक पद की शपथ लेने के बाद आजम-अखिलेश का आमना-सामना हुआ था, लेकिन आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए थे।

 इस वजह से अखिलेश आजम से नहीं मिल पाए थे। वहीं सपा के समर्थन से राज्यसभा गए कपिल सिब्बल भी सुर्खियों में हैं, जो अब अखिलेश के लिए संकटमोचक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कपिल सिब्बल दिल्ली में अखिलेश यादव और आजम खान के बीच मुलाकात कर राजनीतिक दूरी कम करने का काम किया हैं। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान से जेल में मुलकात की थी। इतना ही नहीं, जेल से बाहर आने के बाद भी शिवपाल उनके स्वागत के लिए सीतापुर जेल पहुंचे थे और लखनऊ में भी दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई थी।

वहीं आजम खान ने समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा से मिलने से भी इनकार कर दिया था और सपा विधायक आशु मलिक की आजम ने निंदा की थी। वहीं शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि जेल में काफी प्रताड़ना होती थी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा था। शिवपाल ने कहा था एक बार भी मिलने नहीं गए। ऐसे में अब अखिलेश ने कपिल सिब्बल के जरिए आजम खान से मध्यस्थता की राह निकली है, जो अखिलेश यादव और आजम खान के बीच आ रही दरार को कम करने में मदद करेंगे। 

Tags:    

Similar News