अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी को लेकर सिसोदिया ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, Video शेयर कर पुलिस को घेरा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। सिसोदिया ने आरोप लगाया हैं कि भाजपा आप पार्टी के विधायक तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी हैं।;

Update: 2022-09-17 06:03 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। सिसोदिया ने आरोप लगाया हैं कि भाजपा आप पार्टी के विधायक तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पहले उन्होंने सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार किया था, लेकिन उनके खिलाफ कोर्ट में कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने मेरे घर पर भी छापेमारी की. लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ फर्जी जांच शुरू की और अब अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के एक-एक नेता को तोड़ने के लिए भाजपा ऑपरेशन लोटस चला रही हैं। सिसोदिया ने अमानतुल्ला खान के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ''अमानत साहब के #ACB ऑफिस जाने के बाद पुलिस अफसरों ने घर पहुंचकर तलाशी ली। इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिस अफसर कह रहे हैं कि तलाशी में कुछ नहीं मिला। लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया झूठी खबरें चला कर गुमराह कर रहा है।

बता दें ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ( Amanatullah Khan) पर 2018 से 2020 तक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने, वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में गलत तरीके से 33 लोगो की भर्ती करने और वाहन खरीद में घोटाला करने का आरोप है। इन आरोपों में एसीबी ने उसके खिलाफ 2020 में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को एसीबी ने अमानतुल्ला खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था।

Tags:    

Similar News