Breaking: सांस लेने में परेशानी के चलते गृहमंत्री अमित शाह AIIMS में भर्ती

एम्स अस्पताल ने जानकारी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है। वो ठीक है और अस्पताल से अपना काम कर रहे है। कोरोना वायरस निगेटिव आने के बाद 14 अगस्त को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।;

Update: 2020-08-18 05:36 GMT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सांस लेने में परेशानी के चलते देर रात एम्स में भर्ती करवाया गया। उनको हल्का बुखार भी है। एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही उनको कोरोना हुआ था फिर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स ने जानकरी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह कुछ दिनों से सांस लेने में कुछ परेशानी आ रही थी। 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 

एम्स अस्पताल ने जानकारी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है। वो ठीक है और अस्पताल से अपना काम कर रहे है। कोरोना वायरस निगेटिव आने के बाद 14 अगस्त को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। 

आपकों बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट करके दी थी। इसके इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags:    

Similar News