पूरी तरह ठीक हुये अमित शाह, 12 दिन बाद एम्स से मिली छुट्टी

2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया था।;

Update: 2020-08-31 04:57 GMT

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 दिन बाद एम्स अस्पताल से पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी मिल गई। गृहमंत्री अमित शाह अब पूरी तरह ठीक हो चुके है। यह जानकारी एम्स ने सोमवार सुबह दी है। उनकों 12 दिन पहले कोरोना वायरस से देखभाल के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया था। जहां वह पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ होने के लिए डॉक्टर हर वक्त निगरानी कर रहे थे। आपकों बता दें कि कोरोना की शिकायत के बाद दूसरी बार दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए गृह मंत्री अमित शाह को जल्दी अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अमित शाह अब पूरी तरह ठीक है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीती 18 अगस्त को अमित शाह को थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह को कोरोना के लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वह ठीक होकर अपने घर पहुंचे थे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनको बदन दर्द और थकान की शिकायत हुई। जिसके बाद में एम्स अस्पताल में दोबारा भर्ती किया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। हाल में ही अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है। 2 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद तरह-तरह के अफवाह फैलने लगी थी। जिसके बाद अमित शाह खुद ही इन अफवाहों को खारिज करते हुये बोले मैं बिल्कुल ठीक हूं और स्वस्थ हूं। 

Tags:    

Similar News