दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यक्रम में पहुंचे Amit Shah, बोले- सिख गुरुओं का ऋण हजारों साल तक भी...
Delhi News: : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिख गुरुओं की तारीफ की। वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।;
Amit Shah News: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद कार्यक्रम गृह मंत्री ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने 1984 में हुए सिख दंगे का जिक्र करते हुए जहां कांग्रेस को घेरा तो वहीं सीएए (CAA) का जिक्र करते हुए बीजेपी (BJP) की तारीफ भी की। उन्होंने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान से भारत में आए सिखों की नागरिकता का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है।
BJP सरकार ने आरोपियों पर कार्रवाई की: गृह मंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1984 के दंगे कोई भी सभ्य व्यक्ति नहीं भूल सकता। ऐसी नृशंस हत्याएं राजनीतिक इशारे पर की गई। जब तक देश में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी, तब तक एक भी व्यक्ति को इस मामले में एक दिन की जेल तक नहीं हुई थी। बीजेपी की सरकार बनने के बाद मोदी जी ने SIT बनाई और 300 मामलों को फिर से खोला और दोषियों को जेल में भेजने की शुरुआत हुई।
सिख गुरुओं का ऋण नहीं चुकाया जा सकता: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि सीएए के तहत पीएम मोदी ने उन सिख भाइयों को नागरिकता दी जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान से यहां आना चाहते थे। इस पंथ ने देश, समाज और मानवता के लिए बहुत कुछ किया है। इस देश पर सिख गुरुओं का ऋण हजारों वर्षों तक नहीं चुकाया जा सकता।
ये भी पढ़ें:- Israel Palestine War 7th Day Live: आज इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध का दिन सातवां, आज ही होगा हमास का खात्मा!