अमिताभ बच्चन की आवाज से पर्यटक हो रहे आकर्षित, लालकिले पर सुनाई जा रही देश की 75 सालों की विकास गाथा
New Delhi: दिल्ली में स्थित लाल किले में पर्याटकों (Tourists) की भारी भीड़ उमड रही है। यहां पर डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Limited) द्वारा विशेष रूप से स्मारक मित्रा योजना के तहत लाइट एंड साउंड शो की शुरूआत की गई है।;
New Delhi: दिल्ली में स्थित लाल किले (Red Fort) में पर्यटकों (Tourists) की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां पर डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Limited) की ओर से विशेष रूप से स्मारक मित्र योजना (Memorial Friend Scheme) के तहत लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की गई है। नए अंदाज के लाइट एंड साउंड प्रोग्राम (एक विरासत को अपनाएं) परियोजना में 17 वीं शताब्दी के विरासत स्थल को दिखाया जा रहा है। कला के विभिन्न विधाओं और तकनीक की मदद से तैयार इस शो को 60 कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति दी गई है। इनमें महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज से पर्यटक खींचे चले आ रहे हैं। सरल और शानदार तरीके से लोग लाल किले का इतिहास जान पा रहे हैं।
दिखा रही भारत के गौरव की झलक
डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो का आयोजन 17वीं सदी में बने स्मारक नौबत खाना, दीवान-ए-आम (Diwan-e-Aam) और दीवान-ए-खास (Diwan-i-Khas) के नजदीक किया जा रहा है और 17वीं सदी से लेकर अब तक की भारत के इतिहास (History of India) और वीरता की नाटकीय शैली में चित्रण किया गया है। एक घंटे के इस शो को तीन भागों में पेश किया जाता है। जिसमें भारत के इतिहास को अहम बिंदुओं को पेश किया जाएगा। इनमें मराठा साम्राज्य का उदय से लेकर भारत की आजादी की लड़ाई और आजादी के बाद से अब तक 75 बरसों का देश की विकास गाथाओं को शामिल किया गया है।
जुलाई 2022 में हुआ था लांच
बता दें कि लाल किला आगंतुक केंद्र, मातृभूमि प्रोजेक्शन मैपिंग और जय हिंद साउंड एंड लाइट शो को पहले जुलाई 2022 में लांच किया गया था। जिसमें कुछ विशेष बदलाव के बाद अब नए रंग और रूप में रेड फोर्ट साउंड एंड लाइट शो को 17 जनवरी 2023 से जनता के लिए खोला गया था। तब से अब तक लगातार लोगों की इस शो को देखने देश व विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।