फायरिंग और चाकूबाजी की घटना में एक घायल, वारदात में शामिल एक आरोपी किया गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में फायरिंग और चाकूबाजी की घटना में एक शख्स घायल हो गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।;
हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में फायरिंग और चाकूबाजी की घटना में एक शख्स घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम शाहरुख है और वह 11 मामलों में लिप्त रहा है। इसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक 20-21 जनवरी की रात पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दर्जन भर लोगों को डीटीसी बस स्टैंड 27, ब्लॉक त्रिलोकपुरी में संदिग्ध हालात में खड़ा देखा। उनके साथ एक राशिद खान नामक शख्स भी था। सभी लोग आपराधिक किस्म के थे इसलिये पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी मौके से भाग खड़े हुये।
इससे पहले उन्होंने राशिद के ऊपर गोली चलाई और रविन्द्र उर्फ बबलू पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने इस घटना की बाबत हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। 21 जनवरी को एक सूचना पर एक आरोपी शाहरुख को दबोच लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि इस वारदात में उसके साथ छह अन्य सहयोगी भी थे। सभी कुख्यात अपराधी है। अब पुलिस शाहरुख से पूछताछ कर इसके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।