Neeraj Bawana गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला दबोचा, कई पिस्टल कर चुका था सप्लाई
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने गैंगस्टर (Gangster) नीरज बवाना गिरोह (Neeraj Bawana Gang) के बदमाशों को हथियार सप्लाई (Arms Supplier) करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।;
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने गैंगस्टर (Gangster) नीरज बवाना गिरोह (Neeraj Bawana Gang) के बदमाशों को हथियार सप्लाई (Arms Supplier) करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नवीन हुड्डा (25) नामक इस बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) में दो मामलों में लिप्त मिला है। आरोपी नीरज बवाना गैंग के शार्प शूटर नवीन बाली (Naveen Bali) का रिश्तेदार बताया जाता है। अभी तक की पूछताछ में इसने कबूला कि वह 20 से ज्यादा पिस्टल अब तक सप्लाई कर चुका है।
डीसीपी आलोक कुमार के अनुसार, नवीन हुड्डा (Naveen Hooda) सेक्टर 16, रोहिणी का रहने वाला है। इसे एक इनपूट के आधार पर शनिवार सुबह सेक्टर 9, रोहिणी इलाके से पकड़ा गया। नवीन ने पूछताछ में बताया कि वह नीरज बवाना गैंग के साथ पिछले पांच साल से जुड़ा हुआ था। वह इस गैंग के सक्रिय सदस्य व शार्प शूटर नवीन बाली का रिश्तेदार है।
यह भी पढ़ें:- MP से नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और कार बरामद
आरोपी का दावा है वह अब तक इस गैंग के सदस्यों को 20 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई कर चुका था। आरोपी गाजियाबाद यूपी में एक शख्स से हथियार लेता था। वह इंस्टाग्राम पर भी हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करता था, ताकि हथियार की चाहत रखने वाले लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।
पुलिस ने इस मामले में आगे बताया कि आरोपी नवीन हुड्डा दो मामलों में लिप्त मिला है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों और पूरी एक्टिविटी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।