अरविंद केजरीवाल ने लाॅन्च किया एप, दिल्लीवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की सुविधा

इस ऐप की मदद से गर्भवती महिलाएं डॉ. की अप्वाइटमेंट ऑनलाइन ले सकती हैं। उन्हें ऐप के जरिए आधा घंटा पहले सूचना दी जाएगी। महिलाओं को लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।;

Update: 2020-08-24 08:42 GMT

दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए प्रतिदिन कुछ न कुछ नया कदम उठा रहे है। वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था को लोगों तक आसानी से कैसे पहुंचाई जाए इसके लिए भी दिल्ली सरकार बेहतर से बेहतर कदम उठाते रहते है। ऐसे में आज यानि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक एप को लॉन्च किया है।

यह एप श्री दादा देव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय ने बनाया है। इस ऐप की मदद से गर्भवती महिलाएं डॉ. की अप्वाइटमेंट ऑनलाइन ले सकती हैं। उन्हें ऐप के जरिए आधा घंटा पहले सूचना दी जाएगी। महिलाओं को लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ. बृजेश की मदद से तैयार ऐप (श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय) दादा देव अस्पताल के लिए बहुत जरूरी है। ये अस्पताल 10,000 डिलीवरी एक साल में करता है। ये अस्पताल 106 बेड का है जिसे 281 बेड में बदला जा रहा है जिसका जनवरी में काम शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए सरकार ने दिल्ली में कई नए अस्पताल और डिस्पेंसरियां बनाई हैं।   

Tags:    

Similar News