Omicron : दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट पर CM केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक, किया ये बड़ा ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को कोरोना वायरस ( Corona virus) के मामलों में बढ़ोतरी और इसके नए रूप ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron infection) के मद्देनजर बैठक की।;

Update: 2021-12-23 11:21 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को कोरोना वायरस ( Corona virus) के मामलों में बढ़ोतरी और इसके नए रूप ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron infection) के मद्देनजर बैठक की। बैठक में दिल्ली सरकार (Delhi government) के विभिन्न विभागों ने भाग लिया। इस बैठक के खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variants) बहुत तेजी से फैलता है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करेंगे कि अगर आप संक्रमित हो जाते हैं और आपको कोई गंभीर असर नहीं दिखता है तो घर पर ही रहें, अस्पताल (hospital) में न भागे. हम आपका घर पर इलाज करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर आज सुबह उनकी बैठक हुई थी। यह बहुत हल्का होता है और इससे मृत्यु कम होती है लेकिन यह बहुत तेजी से फैलती है।

हमने 3 लाख टेस्ट करने की क्षमता बनाई है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम आने वाले समय में होम आइसोलेशन (home isolation) की सुविधा को और मजबूत करने जा रहे हैं। मैनपावर की जरूरत है, इसकी व्यवस्था की जा रही है। अगले दो माह तक दवाओं का स्टॉक (stock of medicines) रहेगा। पिछली बार ऑक्सीजन (oxygen) की कमी थी। इस बार हम 15 ट्रक ऑक्सीजन के लेने वाले है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि दिल्ली में ओमाइक्रोन का ज्यादा असर नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आपके साथ है और हम पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authorit) ने भी एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक क्रिसमस (Christmas) और नए साल पर दिल्ली में किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural program), सभा पर रोक (ban on gathering) रहेगी।

Tags:    

Similar News