भरूच में केजरीवाल बोले- दिल्ली की तरह बदल देंगे गुजरात का चेहरा, विपक्ष पर साधा निशाना
पंजाब (Punjab) में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारी में जुटी हुई है।;
पंजाब (Punjab) में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के भरूच पहुंचे। जहा उन्होंने आदिवासी संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया। केजरीवाल के साथ आदिवासी समाज के नेता भी मौजूद रहे।
इस दौरान आदिवासी नेताओं ने मंच पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पारंपरिक तीर-धनुष भेंट किया। केजरीवाल ने गुजरात के साढ़े छह करोड़ लोगों को मंच से सलाम किया और कहा, 'यह हमारी पहली जनसभा है, इसलिए हम इसे आदिवासियों के साथ रख रहे हैं।' उन्होंने आदिवासियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस पर बहुत अत्याचार हुए हैं।
उन्होंने भाजपा (BJP) और कांग्रेस (CONGRESS) पर निशाना साधते हुए कहा ये दोनों पार्टी अमीरो के साथ खड़ी है। और दिन प्रतिदिन दिन ये अमीरों को और अमीर बना रही है। उन्होंने 6 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए। लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया। आप हमारी पार्टी को मौका दीजिए, हम स्कूल बनवाएंगे। हम बच्चों का भविष्य बनाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमने आज दिल्ली का चेहरा बदल दिया है। हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Government Schools) की हालत में सुधार किया है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ''मैं आपको यह बताने आया हूं कि केजरीवाल भी बहुत इमोशनल हैं, जो रिश्ता बनता है दिल से बनता है। साथ ही उस रिश्ते को ज़िंदगी भर निभाता है।'' उन्होंने आगे कहा, ''मैं आज साढ़े छह करोड़ लोगों से संबंध बनाने आया हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती, मुझे गंदी राजनीति करना नहीं आता, मुझे भ्रष्टाचार (Corruption) करना बिल्कुल भी नहीं आता है।