सत्येंद्र जैन को तुरंत बर्खास्त करें अरविंद केजरीवाल

दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार की खान बताते हुए शुक्रवार को कहा है कि सत्येंद्र जैन की जमानत की याचिका सिर्फ खारिज नहीं हुई है, बल्कि कोर्ट ने उन्हें प्रथम दृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल भी माना है।;

Update: 2022-11-19 00:58 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार की खान बताते हुए शुक्रवार को कहा है कि सत्येंद्र जैन की जमानत की याचिका सिर्फ खारिज नहीं हुई है, बल्कि कोर्ट ने उन्हें प्रथम दृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल भी माना है। उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों से पैसा उगाही का काम करवा रहे हैं और सत्येंद्र जैन से उसे ठिकाने लगाने का काम कर रहे थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भ्रम फैलाने के लिए कुछ दिन पहले ही एक टीवी चैनल में कहा था कि सत्येंद्र जैन पर क्या आरोप है, ये किसी को पता नहीं, लेकिन अब कोर्ट ने भी कह दिया है कि वो प्रथम दृष्टया अपराध में शामिल दिखते हैं तो क्या अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त करेंगे या उन्हें दिल्ली की सरकार में पद पर बनाएं रखेंगे? उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की कमाई को सफेद करने के लिए ये सब काम किया है।

अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री विधायक सभी कमाई में लगे हुए हैं। एक मंत्री शराब की दुकानें खोलकर पैसा उगाही में लगा हुआ है तो दूसरा बसें खरीदने में कमीशन खा रहा है। इतना ही नहीं अपने को कट्टर ईमानदार कहने वाली ये पार्टी नगर निगम में टिकट भी बेच रही है। इन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट देने की बजाए बोली लगाकर टिकटें बेची हैं। इनके दो दो विधायक इस पूरे कांड में दोषी है।

मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अरविंद केजरीवाल अब भी अपने को कट्टर ईमानदार कहते रहेंगे? गुप्ता ने कहा कि हमें मालूम है कि वो जनता को धोखा देने के लिए अपने को कट्टर ईमानदार कहेंगे, लेकिन अब उनकी पार्टी का मुखौटा जनता के सामने उतर चुका है। लोग समझ चुके हैं कि ये पार्टी ईमानदारी के नाम पर बेईमानी करने आई है। लिहाजा इस निगम चुनावों में आप बुरी तरह से हारने जा रही है।

Tags:    

Similar News