दिल्ली के उपमुख्मंत्री की बढ़ी मुशिकलें, सिसोदिया के खिलाफ असम के CM ने दर्ज कराया मानहानि का मामला
दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुशिकलें लगातार बढ़ती जा रह है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम (Deputy CM) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।;
दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुशिकलें लगातार बढ़ती जा रह है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम (Deputy CM) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल सिसोदिया (Manish Sisodia) द्वारा 4 जून को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया था कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां के स्वामित्व वाली जेसीबी कंपनियों ने कोविड (covid-19) के दौरान पीपीई किट (PPE kit) की टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के कामरूप ग्रामीण जिले के सीजेएम कोर्ट में 30 जून को मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था। इसके अलावा आपको बता दें कि सीएम सरमा की पत्नी ने भी सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज (defamation case registered) कराया है। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम ने एक वेबसाइट रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में भ्रष्टाचार किया। बात तब की है जब सीएम स्वास्थ्य मंत्री थे। सिसोदिया ने कहा, ''अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथियों को पीपीई किट खरीदने का ठेका दिया।'' आरोप लगाते हुए उन्होंने सवाल किया था कि ऐसे नेता के खिलाफ भाजपा (Bharatiya Janata Party) क्या कार्रवाई करेगी।
सीएम ने सिसोदिया को चुनौती दी थी और कहा था, 'मैं जल्द ही आपसे गुवाहाटी में मिलूंगा, क्योंकि आप आपराधिक मानहानि का सामना करेंगे।' इसके अलावा खास बात यह है कि कांग्रेस, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस, असम जातीय परिषद, रायजर दल और अंचलिक गण मोर्चा ने भ्रष्टाचार (corruption) के मामले में सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग की है।