Assembly Election 2022 : यूपी चुनाव से पहले गौतमबुद्ध नगर में 6.8 करोड़ रुपये की नकदी के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध जिले (Gautam Buddha District) में दिल्ली पुलिस (delhi police) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए लागू आदर्श अचार संहिता (Model Code of Conduct) के बाद से करीब 6.8 करोड़ रुपये की नकदी और करीब एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त (Illegal Liquor Seized) की है।;

Update: 2022-02-09 12:40 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध जिले (Gautam Buddha District) में दिल्ली पुलिस (delhi police) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए लागू आदर्श अचार संहिता (Model Code of Conduct) के बाद से करीब 6.8 करोड़ रुपये की नकदी और करीब एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त (Illegal Liquor Seized) की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय (Gautam Budh Nagar Police Commissionerate) से जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक जिले में 6,34,38,000 रुपये की ''अघोषित नकदी'' जब्त की गई है। आयुक्तालय के आंकड़ों के मुताबिक जिले से अब तक 1,11,019 लीट अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने इसके साथ ही 177 अवैध हथियार भी जब्त किए हैं जबकि 7,915 लाइसेंसी हथियारों को मतदान से पहले जमा कराया गया है।

पुलिस आयुक्तालय के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों (Para Military Forces) की भी तैनाती की गई है और करीब 22 हजार ''शरारती तत्वों'' के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई है। इस दौरान 34 असमाजिक तत्वों को उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम (UP Goonda Control Act) के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला बदर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले की तीन विधानसभा सीटों - नोएडा, दादरी और जेवर पर बृहस्पतिवार को पहले चरण में मतदान होगा। इन तीनों सीटों पर कुल करीब 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा आठ जनवरी को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी और मंगलवार शाम को जिले में प्रचार अभियान थम गया।

Tags:    

Similar News