दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो और टैक्सियों का किराया! केजरीवाल सरकार संशोधन समिति को दे सकती हैं मंजूरी

देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल कीमतों (Petrol Diesel Price) के बीच एक बार फिर दिल्ली की जनता की जेब पर बोझ बढ़ सकता है। खबर हैं कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सियों (Auto Rickshaw and Taxis) का किराया बढ़ सकता है।;

Update: 2022-05-18 05:40 GMT

देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल कीमतों (Petrol Diesel Price) के बीच एक बार फिर दिल्ली की जनता की जेब पर बोझ बढ़ सकता है। खबर हैं कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सियों (Auto Rickshaw and Taxis) का किराया बढ़ सकता है। इसी बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) की एक समिति सीएनजी (CNG) की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण किराए में आनुपातिक वृद्धि की सिफारिश कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ऑटो और टैक्सी यूनियनों (Taxi Unions) ने किराए में संभावित बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो कैब सेवा कंपनियों (Cab Service Companies) से हमारी प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ जाएगी। चूंकि कैब्स ग्राहकों को डिस्काउंट पर राइड ऑफर करती हैं, इसलिए यह हमारे लिए परेशानी को और बढ़ा देगा।

एक सूत्र ने कहा, "पिछले 15 दिनों से अधिकारी दिल्ली में ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों (Auto Rickshaw and Taxis) में घूम रहे हैं ताकि ड्राइवरों की मांगों और किराया संशोधन की कवायद से उनकी उम्मीदों को जान सकें।" सूत्र ने कहा, "किराया संशोधन पर उनकी (ड्राइवरों की) प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए ऐसा किया जा रहा है क्योंकि वे प्रमुख हितधारक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमेटी अगले 2 दिनों में अपनी रिपोर्ट को फाइनल कर सकती है. समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं। सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद किराए में आनुपातिक वृद्धि की सिफारिश करना संभव है। हालांकि कमेटी ने ऑटो और टैक्सी यूनियनों (Taxi Unions) की चिंताओं का भी ध्यान रखा है। समिति अपनी रिपोर्ट दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को सौंपेगी। फिर इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। 

Tags:    

Similar News