पंजाब में फतह कर दिल्ली पहुंचे भगवंत मान, पैर छूकर लिया CM केजरीवाल का आशीर्वाद, देखें वीडियो
पंजाब (Punjab) में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार बनाने की तैयारी में है. इस दौरान भगवंत मान (Bhagwant Mann) शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से मुलाकात की।;
पंजाब (Punjab) में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार बनाने की तैयारी में है। इस दौरान भगवंत मान (Bhagwant Mann) शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से मुलाकात की।
इसी बीच मान ने पैर छूकर केजरीवाल और सिसोदिया का आशीर्वाद लिया। दोनों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भगवंत मान काफी इमोशनल नजर आए। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में शपथ ग्रहण और कैबिनेट को लेकर चर्चा हुई। भगवंत मान 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे।
गुरुवार को उन्होंने ऐलान किया था कि वह राजभवन में नहीं बल्कि भगत सिंह के गांव खटकरकलां में शपथ लेंगे। बता दें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस (CONGRESS) को 18, अकाली दल को 3, बीजेपी को 2 सीटें मिली हैं। आप आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें पार्टी को प्रचंड जीत मिली है।
वहीं पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है। उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ लेने तक बने रहने के लिए कहा है। मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं। मैं पंजाब के हित में काम करता रहूंगा। हम नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे।