दिनदहाड़े 23.5 लाख रुपए छीन कर भागे बाइकर्स बदमाश

वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बुधवार को सरेआम बदमाश करीब साढ़े 23 लाख रुपए छीन ले गए। पुलिस ने झपटमारी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।;

Update: 2023-01-20 00:33 GMT

नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बुधवार को सरेआम बदमाश करीब साढ़े 23 लाख रुपए छीन ले गए। पुलिस ने झपटमारी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल बाइक सवार बदमाशों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उन्हें पकड़ने में लगी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह वारदात बुधवार दिन में करीब साढ़े तीन बजे हुई। जींद, हरियाणा में रहने वाला शिकायतकर्ता राम भगत अपने कजन उमेद सिंह के साथ लारेंस रोड केसी ट्रेडर से पेयमेंट लेने गए थे। यहां से उन्हें 23,47,250 रुपए मिले। रुपए बैग में रख दोनों जब अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन रामपुरा रेड लाइट के नजदीक पहुंचे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग छीन ले गए। बदमाश बाइक से पंजाबी बाग की तरफ फरार हुए।

इस घटना की मिली सूचना पर पुलिस ने पीड़ितों से बातचीत की। उनके बयान के आधार पर पंजाबी बाग थाने में झपटमारी का मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास वाले रुट पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है। पुलिस को शक है इस वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। जहां से पेयमेंट मिली, वहां से संभव है किसी ने मुखबिरी की हो। पुलिस कई लोगों को जांच के दायरे में लेकर छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News