Bird Flu को लेकर केजरीवाल सरकार का ऐलान, गाजीपुर मुर्गा मार्केट 10 दिनों के लिए बंद

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बर्ड फ्लू के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। हमने अब तक 104 सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए जालंधर लैब में भेजा है, वहां से परसों तक नतीजे आएंगे। नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार को जो भी निर्णय लेने की जरूरत होगी, वो दिल्ली सरकार लेगी।;

Update: 2021-01-09 11:47 GMT

दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों को जानकारी दी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बर्ड फ़्लू पर हर ज़रूरी कदम उठा रही है। घबराने की या चिंता करने की कोई बात नहीं। हम स्तिथि पर लगातार नज़र बनाये हुये है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पक्षियों के मरने की ख़बरें आ रही हैं, उन पर उसी ज़िले की रैपिड रिस्पांस टीम उचित कार्रवाई कर रही है।

दिल्ली में आज से लाइव बर्ड के आयात पर पूरी तरह बैन लगाया जाता है। गाज़ीपुर पोल्ट्री मार्केट को आज से 10 दिनों के लिए बंद किया जाता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बर्ड फ्लू के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। हमने अब तक 104 सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए जालंधर लैब में भेजा है, वहां से परसों तक नतीजे आएंगे। नतीजों के आधार पर दिल्ली सरकार को जो भी निर्णय लेने की जरूरत होगी, वो दिल्ली सरकार लेगी। इससे पहले, वहीं दिल्ली में बर्ड फ्लू की आहट मिलने लगी है। क्योंकि दिल्ली में अचानक 100 कौवें मृत पाये गये हैं। जिससे दिल्ली पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है।

दिल्ली के मयूर विहार के एक पार्क में आज भी कई कौवें मरे हुये पाये गये है। पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत वहीं पार्क के केयर टेकर ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत हो गई। हम पार्क में किसी को नहीं आने दे रहे हैं। दिल्ली के मयूर विहार के एक पार्क में कोओं की मौत पर पार्क के केयर टेकर ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत हो गई। हम पार्क में किसी को नहीं आने दे रहे हैं। आज भी 15-16 कौओं की मौत हुई है। जांच के लिए मृत कौओं के सैंपल्स भेज दिए गए हैं। आज भी 15-16 कौओं की मौत हुई है। जांच के लिए मृत कौओं के सैंपल्स भेज दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News