दिल्ली में भी फैला Bird Flu का आतंक, सभी सैंपल आये पॉजिटिव, इतने पक्षियों की हो चुकी है मौत

सोमवार को दिल्ली के पशुपालन विभाग ने बताया कि मृत कौवों और बत्तखों के आठ सैंपल के टेस्ट के बाद दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। सभी सैंपल पॉजिटिव आए।;

Update: 2021-01-11 04:54 GMT

देशभर में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं सात राज्यों अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद इन राज्यों में अलर्ट के साथ ही जरूरी कदम भी उठाये गये है। जबकि आज सोमवार को दिल्ली के पशुपालन विभाग ने बताया कि मृत कौवों और बत्तखों के आठ सैंपल के टेस्ट के बाद दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। सभी सैंपल पॉजिटिव आए।

संजय झील को 'अलर्ट जोन' में किया गया घोषित

दिल्ली की संजय झील को रविवार को 17 और बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया गया। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस मशहूर जलाशय तथा पार्क को 10 बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद शनिवार को बंद कर दिया था। मृत बत्तखों के नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से तो नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा बीते कुछ दिन में डीडीए के 14 पार्कों में 91 कौओं की मौत हो चुकी है।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आज संजय झील में 17 और बत्तखों की मौत की जानकारी मिली है। अब तक कुल 27 बत्तखों की मौत हो चुकी है। त्वरित प्रतिक्रिया दल ने दिल्ली के पशुपालन विभाग के निर्देशों के अनुसार पार्क को अलर्ट जोन घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल ने नौ और 10 जनवरी को झील का दौरा कर नमूने एकत्रित किये। इस बीच आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

दिल्ली में गाजीपुर मुर्गा मार्केट 10 दिनों के लिए है बंद

दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जीवित पक्षियों का आयात आज से पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा रहा है। गाजीपुर कुक्कुट बाजार अगले 10 दिन तक बंद रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू के संबंध में केंद्र द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में उचित निगरानी तथा फ्लू को फैलने से रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया गया है जो जिलाधिकारियों के तहत काम करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु विभाग के अधिकारी दिल्ली के सभी पक्षी बाजारों, वन्यजीव प्रतिष्ठानों तथा जलाशयों पर उचित निगरानी रख रहे हैं। 

Tags:    

Similar News