मनीष सिसोदिया पर भाजपा का पलटवार, कहा- दलाली और कमीशन खोरी का जल्द फूटेगा घड़ा
भाजपा ने रविवार को दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि इस बार उनके पास मनीष सिसोदिया के खिलफ सीरियस चार्जेस और एविडेंस हैं।;
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी (BJP) का कहना है कि इस बार उनके पास मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलफ सीरियस चार्जेस और एविडेंस हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के यहां भी सीबीआई (BJP) ने छापा मारा था, लेकिन छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला था।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की एक टीम मनीष सिसोदिया के दफ्तर भी पहुंची थी, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। वही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी को पिछली छापेमारी में सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला था और इस बार भी नतीजा वही होगा। बीजेपी का कहना है कि सीबीआई जांच कर रही है। आगे बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पापों का घड़ा भर गया है. इसलिए ये लोग जरा सी जांच पर शोर मचाने लगते हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) दिल्ली में लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दंडित करने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है। आम आदमी पार्टी की यह टिप्पणी केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम द्वारा सिसोदिया के कार्यालय का दौरा करने के बाद आई हैं।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा (BJP spokesperson Khemchand Sharma) ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की नई आबकारी नीति में दलाली और कमीशन खोरी जगजाहिर है। कई लोगों ने टीवी पर और कैमरे के सामने कहा है कि हमें 12 प्रतिशत कमीशन मिलता था और मनीष सिसोदिया को हम 6 प्रतिशत कमीशन देते थे। और जनता भी इस बात को अच्छे से समझ चुकी है। और यही वजह है कि हाल ही में हुए एमसीडी चुनाव में मनीष सिसोदिया को उनके ही क्षेत्र में लोगों ने नकार दिया हैं।
खेमचंद शर्मा ने आगे कहा कि केजरीवाल ने अभी तक मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। क्योंकि मनीष सिसोदिया केजरीवाल के राजदार हैं। वह कमीशन और जो पैसा आया है वह अरविंद केजरीवाल के पास भी गया है। अगर केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की तो केजरीवाल खुद भी फंस जाएंगे। जहां तक सीबीआई की बात है तो सीबीआई अपनी जांच कर रही है। और सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।