जहांगीरपुरी हिंसा को भाजपा नेताओं ने बताया 'साजिश', कपिल मिश्रा ने कहा- ये सब शाहीनबाग...

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान पथराव किया गया जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव स्थिति बन गई है।;

Update: 2022-04-17 10:10 GMT

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव स्थिति बन गई है। अब इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

इसी बीच अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले भाजपा (BJP ) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा "जहांगीर पूरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे है ये सब लोग दिल्ली दंगो और शाहीन बाग में शामिल थे मुख्य अपराधी अंसार, यहां से औरतों को सड़कें बंद करवाने के लिए लेकर सीलमपुर, जफराबाद, शाहीन बाग़ जाता था इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद सबसे रहे हैं।

वही जहांगीरपुरी कांड को लेकर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने बड़ा बयान दिया है। हंसराज हंस ने कहा कि मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हर धर्म में कुछ बुरे तत्व होते हैं, वे ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं।

इसके पीछे कुछ विदेशी ताकतें हो सकती हैं जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं। इसके साथ ही हंसराज हंस ने यह भी कहा कि भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने दावा किया कि यह पूरी प्लानिंग के जरिए किया जा रहा है। अंदर कुछ लोग हैं जो लगातार बाहरी ताकतों की मदद से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। हंसराज हंस ने इस घटना को लेकर एनआईए(NIA) जांच की मांग की है। उन्होंने इसके लिए किसी धर्म को जिम्मेदार नहीं ठहराया है बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है। हंस राज हंस (Hansraj Hans) ने कहा कि फिलहाल पुलिस मौके पर है और स्थिति नियंत्रण में है।

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) खुद इस घटना पर करीब से नजर रखे हुए हैं। वही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पथराव किया, यह महज संयोग नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। आदेश गुप्ता ने कहा कि आप सरकार के तहत दिल्ली के आबादी वाले इलाकों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी दिन-ब-दिन घुसपैठ कर रहे हैं।

दिल्ली सरकार उन्हें पानी समेत सुविधाएं और सुरक्षा दे रही है। वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जहांगीरपुरी में पथराव की घटना अचानक नहीं हुई, साजिश के तहत की गई। पुलिस तुरंत इसकी जांच करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। जो कोई भी हिंसा फैलाना चाहता है। उनकी जांच होनी चाहिए। दोषियों के घरों में हथियारों की जांच होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News