CM केजरीवाल के हिंदुत्व कार्ड पर BJP का हमला, कहा- राम मंदिर पर आपत्ति करने वाले अब...
गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग अब धर्म को लेकर आ गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे केजरीवाल का यू-टर्न बताया।;
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार से नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो (Lakshmi-Ganesh's photo) लगाने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने यह मांग ऐसे समय में की है, जब हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। तो वही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra), सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और कांग्रेस (Congress) नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल की इस मांग को लकर जमकर हमला बोला है।
भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, जो कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहे थे कि अगर आप गलती से दिवाली मनाते हैं, तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा, आज अचानक वह लक्ष्मी जी और गणेश जी के बारे में बोलते हुए पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) की राजनीति अब यू-टर्न ले रही है... वह वही आदमी हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर जाने से इनकार कर दिया था, यह दावा करते हुए कि भगवान वहां की जाने वाली प्रार्थनाओं को स्वीकार नहीं करेंगे.. वह संसद में बोलते हैं कि कश्मीरी पंडित झूठ बोलते है।
वही केजरीवाल के बयान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनके (आप) मंत्री, गुजरात प्रमुख और नेताओं ने हिंदू देवताओं को गाली दी है और बहुत कुछ कहा है, फिर भी वे पार्टी में हैं। चुनाव में चेहरा बचाने के लिए वे नए हथकंडे अपना रहे हैं। राम मंदिर का विरोध करने वालों ने नया मुखौटा पहन रखा है। इसके अलावा कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "आम आदमी पार्टी बीजेपी और आरएसएस की बी टीम है। उसे कोई समझ नहीं है। यह उनकी वोट की राजनीति है। अगर वह पाकिस्तान जाता है, तो वह यह भी कह सकता है कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दें।"
डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई बार देवी-देवताओं की कृपा न मिलने से प्रयास सफल नहीं हो पाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने से देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सब देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बेहद नाजुक दौर से गुजर रही है। हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है।
इस मांग पर मुसलमानों (Muslims) की संभावित नाराजगी का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि "इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। 85 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम हैं। वहां 2% से भी कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर भी छापी है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। 130 करोड़ लोगों की ओर से मैं केंद्र सरकार (Central government) और पीएम मोदी से यह अपील करता हूं।