केजरीवाल के आरोपों पर BJP का पलटवार, बोली- शराब घोटाले के सरगना हैं CM, बताइए ठेकेदार से आपका रिस्ता क्या है
दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद पीएम मोदी और केंद्र पर जमकर हमला बोला है। सीएम के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है।;
दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद पीएम मोदी और केंद्र पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां सारे काम छोड़कर इसकी जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। वहीं, सीएम के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भी जमकर हमला बोला। बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मनीष सिसोदिया कट्टर बेईमान हैं, लेकिन केजरीवाल की नजर में वह कट्टर ईमानदार हैं। उन्होंने कहा कहा कि अरविंद केजरीवाल आप ये बताइए कि शराब ठेकेदार से आपका रिश्ता क्या है।
बता दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है। सीएम ने कहा कि अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं, तो उनके पास फोन कैसे आए। केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। कोई घोटाला नहीं हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है। कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों ने झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की।
वहीं, बीजेपी ने भी केजरीवाल के आरोपों पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पटलवार करते हुए कहा है कि ऐसा 75 सालों में पहली बार हुआ कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में डूबते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।