Manish Sisodia को जमानत नहीं मिलने पर BJP ने आप पर कसा तंज, आतिशी बोलीं- बीजेपी का अहंकार है जिसका जवाब जनता देगी
AAP On Manish Sisodia Bail: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। वहीं, आप नेता ने बीजेपी पर पलटवार किया है।;
BJP On Manish Sisodia Bail: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आज के ऑब्जर्वेशन को देखेंगे तो सिर्फ न केवल बेल याचिका खारिज हुई, बल्कि 338 करोड़ रुपये भी स्थापित होते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये (AAP) लोग कहते थे पैसा कहा हैं। अब अरविंद केजरीवाल की सरकार अदालत को बताएं कि पैसा कहां है?
सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर जमकर साधा निशाना
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछली सर्दियों से हवालात में है। इस दौरान 6 बार उनकी जमानत की अर्जी खारिज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आज के observation में सिर्फ जमानत याचिका ही खारिज नहीं हुई है, बल्कि इसमें 338 करोड़ रुपये का मामला भी सामने आ रहा है।
त्रिवेदी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले शराब घोटाले के एक आरोपी अमित अरोड़ा ने कहा था कि सारी बातें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप तथ्यात्मक दृष्टि से लगातार स्थापित होते जा रहे हैं, लगातार जमानत याचिकाएं खारिज हो रही हैं, लेकिन फिर भी 'एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी' आम आदमी पार्टी का चरित्र बनता जा रहा है।
आतिशी ने बताया बीजेपी का अहंकार
इस बीच सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने पर दिल्ली सरकार की PWD मंत्री आतिशी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई हो रही थी, तो कोर्ट ने बार-बार अभियोजन पक्ष (prosecution) से कई तीखे सवाल पूछे। आतिशी ने कहा कि कोर्ट ने ईडी से बार-बार यही सवाल पूछा कि आपके मनीष सिसोदिया से जुड़ी हुई ट्रेल कहां है।
कोर्ट ने कहा कि क्या सिसोदिया के पास पैसा आया? उनके परिवार के पास पैसा आया? क्या सिसोदिया से जुड़ी किसी कंपनी के पास पैसा आया? आप नेता ने आगे कहा कि अगर मनीष सिसोदिया के पास पैसा पहुंचा हुआ ईडी नहीं दिखा सकती है, तो फिर मनी लॉन्ड्रिंग का सवाल कैसे पैदा होता है? इसके साथ ही आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी किस तरह एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को रोकने की लगातार कोशिश कर रही है। ये बीजेपी का अहंकार है जिसका जवाब जनता देगी।
सुप्रीम कोर्ट में आज सिसोदिया की याचिका पर हुई सुनवाई
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने मामले की सुनवाई की। पीठ ने कहा कि उसने जांच एजेंसियों के बयान को रिकॉर्ड किया है कि इन मामलों में सुनवाई छह से आठ महीने में पूरी हो जाएगी। पीठ ने यह भी कहा कि अगर कार्यवाही की देरी होती है तो सिसोदिया 3 महीने में इस मामलों में जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election 2023: प्रियंका और राहुल गांधी पर जमकर बरसी वसुंधरा राजे, बोलीं- भाई-बहन जब भी आते हैं...