Delhi Liquor Scam: दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हिरासत में, कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल
Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हिरासत में लिया है।;
Delhi BJP Worker Protest: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ विरोध (Delhi BJP Protest) प्रदर्शन किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हिरासत में ले लिया गया है। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस (Delhi Police) ने बैरिकेडिंग की है। इस दौरान पुलिस सभी को रोकने का प्रयास कर रही है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के कार्यकर्ता (BJP Workers) हाथ में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स लिए हुए विरोध जता रहे हैं। पार्टी के युवा कार्यकर्ता दिल्ली के सीएम के केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तरफ से यह भी नारे लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा दो। बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी के कई नेता भी आप प्रमुख का इस्तीफा भी मांग चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी के बाद आप सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अगर केजरीवाल की पार्टी भ्रष्टाचार में शामिल हैं तो जांच एजेंसियों पूरी तरह से अपना काम करेंगी। उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत भ्रष्ट नेता हैं। सचदेवा ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब कट्टर भ्रष्टाचारी और प्रदेश के सीएम केजरीवाल (Kejriwal) भी जेल के पीछे ही नजर आएंगे।