दिल्ली में दो गुटों में खूनी संघर्ष, जानिये फिर क्या हुआ
पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्याकांड में शामिल संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।;
दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में दो गुटों में खूनी संघर्ष से सनसनी फैल गई। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, दो आपराधिक गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से चले चाकूओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों में घोषित बदमाश रोहित और आशीष है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
सूत्रों का कहना है कि मामला सट्टा और अवैध शराब कारोबार से जुड़ा था, जिसे लेकर दो अपराधी आपस में भिड़ गए। इस दौरान रोहित ने आशीष पर हमला कर दिया। इसी बात से नाराज आशीष के दोस्तों ने रोहित पर हमला कर दिया। दोनों की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए रघुबीर नगर के एम ब्लाक में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्याकांड में शामिल संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
रोहित, एम ब्लाक, रघुबीर नगर में सपरिवार रहता था। परिवार में पिता व अन्य सदस्य हैं। रविवार देर रात एम ब्लॉक में रोहित का आशीष, साहिल और अन्य युवकों से झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद आशीष मौके से चला गया। कुछ देर बाद रोहित अपने दोस्तों के साथ वापस यहां आया। वापस आते ही रोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आशीष पर चाकू से हमला कर दिया।