Delhi News: नरेला रेलवे लाइन के पास मिले एक महिला और दो बच्चों के शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के नरेल रेलवे लाइन के पास तीन शव मिले हैं। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसमें एक महिला और दो बच्चे के शव हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश करना शुरू कर दिया है।;
बाहरी दिल्ली के नरेला रेलवे लाइन के पास तीन शव मिले हैं, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन के पास पुलिस को तीन शव मिलने की सूचना दी गई। जो एक महिला और दो बच्चों के शव हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे लाइन के पास एक महिला और दो बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस ने तीनों को शव अपने कब्जे में ले लिया है। महिला की उम्र लगभग 27 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं, दोनों बच्चों की उम्र करीब 1-2 साल के आसपास बताई जा रही है। तीनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। चेहरे को कुचलने का प्रयास किया गया है। जिससे शवों की शिनाख्त करने में मुश्किल हो। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तीनों की शिनाख्त में जुटी हुई है।
इसके अलावा दिल्ली के तिलक विहार इलाके में 43 वर्षीय एक नेपाली नागरिक का शव मिला है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है। जो नेपाल का निवासी है। पुलिस ने इस मामले में कहा कि पुलिस को सूचना मिली की सीआरपीएफ कैंप के पास एक शव पड़ा हुआ है। शव की जांच करने पर पता चला कि उसके गले पर गहरा निशान पाया गया है। यहां पर राजकुमार गालन अपने एक दोस्त से मिलने आया था। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।