नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट जिला पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम किशन चंद, हेमंत और विरेन्द्र यादव है। सभी आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2021-02-23 18:24 GMT

नई दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट जिला पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम किशन चंद, हेमंत और विरेन्द्र यादव है। सभी आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) उषा रंगनानी ने बताया कि गत 18 फरवरी को मुखर्जी नगर निवासी नितीश गुप्ता ने धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में नितीश ने पुलिस को बताया कि उसने अमेजन कंपनी में फील्ड ब्वॉय की नौकरी के लिए अप्लाई किया था। कॉलर ने उसे फोन कर बताया कि वह कंपनी का मैनेजर बोल रहा है।

इस जॉब के लिए आपका बायोडाटा शार्टलिस्ट किया गया है। उसने व्हाट्स एप्प पर उससे उसके दस्तावेज मंगवा लिए और फोन पर ही इंटरव्यू ले लिया। बाद में कॉलर ने उससे डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और 2500 रुपए यूनिफार्म के नाम पर फोन पे के जरिए ले लिए।

बाद में वह इसी तरह से उससे पांच हजार मांगे। इसके बाद वह किसी और बात पर रुपये मांगने लगा। इस पर नितीश को उसके साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।मामले की जांच लोकल पुलिस के अलावा जांच साइबर सेल को सौंपी गई। पुलिस ने बैंक अकाउंट डिटेल के अलावा सीडीआर भी निकाली। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News