चिटफंड के नाम पर लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस की ईओडब्लयू ने चिटफंड के नाम पर ठगी करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल आरोपी भोलेभाले लोगों को अमीर बनाने का झांसा देकर ठगी करते थे। शिकायतकर्ताओं की माने तो आरोपी चिटफंड के नाम पर उनसे पैसे लगवाते थे और मूलधन कई गुना ज्यादा करने का वादा कर करोड़ों रुपये की ठगी करके फरार हो गए।;
दिल्ली पुलिस की ईओडब्लयू ने चिटफंड के नाम पर ठगी करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल आरोपी भोलेभाले लोगों को अमीर बनाने का झांसा देकर ठगी करते थे। शिकायतकर्ताओं की माने तो आरोपी चिटफंड के नाम पर उनसे पैसे लगवाते थे और मूलधन कई गुना ज्यादा करने का वादा कर करोड़ों रुपये की ठगी करके फरार हो गए। पुलिस को अभी तक 193 लोगों ने आरोपियों की खिलाफ शिकायत दी है।
जानकारी के मुताबिक बुध विहार निवासी नरेंद्र राय ने पुलिस को बताया कि गत वर्ष 2017 में आरोपियों ने उनको एक प्लान समझाया था। आरोपियों ने उनको बताया कि उन्हें सिर्फ 30 हजार रुपये डालने है। कुछ समय बाद उनकी रकम दो लाख 70 हजार रुपये हो जाएगी। इससे वह उनके झांसे में आ गए और उन्होंने वर्ष 2018 में 30 हजार रुपये डाल दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने लोगों से कहा कि उन्होंने एक गैंस कंपनी में पैसे निवेश किए थे लेकिन सरकार ने वह कंपनी बंद कर दी।
एैसे में आपकों पैसे तो नहीं मिल सके। लेकिन पैसे के बदले आपको कानपुर में कीमती जमीन मिलेगी। फिर से लोग उसके झांसे में आ गए और उन्होंने आरोपियों से रुपये मांगने बंद कर दिए। जिन लोगों ने जमीन लेने से मना कर दिया। आरोपियों ने उन्हें डेढ़ गुना रकम बढ़ाकर देने का वादा किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने लोगों को जमीन का बांड भी बनाकर दिया। जब तक उन्हें पता चला कि बांड फर्जी है तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।