दमकल कर्मी बताकर दुकानदारों के साथ ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

नई दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस ने ऐसे दो ठगो को गिरफ्तार किया है जोकि खुद को दमकलकर्मी बताकर दुकानदारों को ब्लैकमेल कर उन्हें अग्निशामक सिलेंडर बेचकर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम घनश्याम मीणा और अनिल है।;

Update: 2021-01-19 01:21 GMT

नई दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस ने ऐसे दो ठगो को गिरफ्तार किया है जोकि खुद को दमकलकर्मी बताकर दुकानदारों को ब्लैकमेल कर उन्हें अग्निशामक सिलेंडर बेचकर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम घनश्याम मीणा (21) और अनिल (28) है।

पुलिस की माने तो आरोपी शकरपुर में एक सैलून मालिक का पांच हजार रुपये का चालान काटने की धमकी देकर जबरन वसूली करने की कोशिश कर रहे थे।पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह डरा-धमकाकर जबरन लोगों को अग्निशामक सिलेंडर बेचते थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News