दिल्ली में फिर जानलेवा साबित हुआ चाइनीज मांझा, कारोबारी की कटी गर्दन

राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले ( North West District) में स्थित हैदरपुर फ्लाईओवर (Haiderpur Flyover) से सामने आया हैं। जहां एक बाईक सवार कारोबारी की पतंग के चाइनीज मांझे से मौत (Death by Chinese Manjha) हो गई हैं।;

Update: 2022-07-27 08:19 GMT

अगर आप राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाके में रहते है और दोपहिया वाहन से सफर करते हैं तो सावधान हो जाइये क्योकि दिल्ली सड़को पर पड़ा चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) आपकी जान का कारण बन सकता हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर पश्चिम जिले ( North West District) में स्थित हैदरपुर फ्लाईओवर (Haiderpur Flyover) से सामने आया हैं।

जहां एक बाईक सवार कारोबारी की पतंग के चाइनीज मांझे से मौत (Death by Chinese Manjha) हो गई हैं। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी एक चाइनीज मांझा फ्लाईओवर पर उसके गले में फंस गया और वह हादसे का शिकार हो गया। वह रहा गिरी मौजूद लोगो ने घायल व्यवसायी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

जांच करने पर पता चला कि में कांच लगा हुआ था। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित रंगा के रूप में हुई है। सुमित अपने परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर 3 अवंतिका में रहता था। परिवार में पत्नी, माता-पिता और अन्य सदस्य हैं। उनके पिता राम कुमार डीडीए से सेवानिवृत्त हैं। बुराड़ी इलाके में सुमित (Sumt) का हार्डवेयर का कारोबार था। सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था।

जैसे ही वह रिंग रोड से होते हुए हैदरपुर फ्लाईओवर (Haiderpur Flyover) पहुंचे, अचानक उनके सामने एक पतंग मांजा आ गया। जब तक उसने बाइक रोकी, मांझा से उसका गला काट दिया। गला काटते ही खून बहने लगा और वह बेकाबू होकर बाइक से गिर गया। सुमित को ऐसी हालत में देख राहगीर वहीं रुक गए। कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक राहगीर ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित को पास के सरोज अस्पताल ले गई। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस (Delhi Police) ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने मंगलवार को अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) में पोस्टमार्टम (Postmortem) कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मौर्या एन्क्लेव थाना पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News