जाँच के दौरान यात्री भूला बैग, सीआईएसएफ के जवान ने वापस किया पैसों और जेवरातों से भरा बैग
नई दिल्ली के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर तैनात एक सीआइएसएफ जवान ने रुपए और आभूषण से भरा बैग यात्री को सकुशल लौटा दिया। यात्री अतुल कुमार (31) मुंबई से अपने दोस्तों से मिलने के लिए दिल्ली आए थे।;
नई दिल्ली के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर तैनात एक सीआइएसएफ जवान ने रुपए और आभूषण से भरा बैग यात्री को सकुशल लौटा दिया। यात्री अतुल कुमार (31) मुंबई से अपने दोस्तों से मिलने के लिए दिल्ली आए थे। अतुल ने बताया कि वह सुरक्षा जांच के दौरान बैग रखकर भूल गया था और अपने दोस्तों के पास चले गए।
इसी दौरान सीआईएसएफ एक जवान की नजर बैग पर पड़ी। जांच के बाद सीआइएसएफ ने बताया कि बैग के अंदर करीब 75 हजार रुपए, आभूषण और पहचान पत्र के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सामान थे। इसी दौरान सीआइएसएफ जवान को बैग से एक नबंर भी मिला।
इस पर उन्होंने नंबर पर फोन कर अतुल से संपर्क किया। जिसके बाद अतुल मेट्रो स्टेशन पहुंचे। अतुल के आने के बाद सीआइएसएफ के वेरिफिकेशन करने के बाद अतुल को उसका बैग सौंप दिया।