मूसेवाला हत्याकांड पर CM केजरीवाल ने विपक्ष को दी नसीहत, झील परियोजनाओं का किया निरीक्षण

कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Massacre) के बाद से पंजाब में जनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष हर तरफ से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमलावर हैं।;

Update: 2022-06-03 11:29 GMT

कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Massacre) के बाद से पंजाब में जनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष हर तरफ से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमलावर हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को आगे ले जाने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने ने कहा मेरा मानना है कि जो भी घटना हुई है उसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई, वो बेहद अफसोस की बात है। उसके लिए पंजाब CM कह चुके हैं कि पूरी कोशिश जारी है और विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा इससे पहले पटियाला हिंसा और मोहाली बॉम्ब ब्लास्ट (Mohali Bomb Blast) की घटना हुई थी जिसमें 24 या 48 घंटों में उसे हल कर लिया गया था। अभी नई सरकार है तो वो पूरा प्रयास कर रही है। विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए।

वह दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 25 एसटीपी प्लांट (25 STP Plant) में झील परियोजना का निरीक्षण करने आए थे। इस मौके पर उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए सरकार का पक्ष लिया। उन्होंने इस घटना पर कहा कि सिद्धू मूसेवाला जी की हत्या कर दी गई। बड़े खेद का विषय है। उसके लिए पंजाब सरकार ( Government of Punjab) और पंजाब के मुख्यमंत्री पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News