CM अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से अपील, बिना पटाखे जलाये करें दिवाली पूजन
सीएम केजरीवाल ने लोगों को दिवाली पूजन से लेकर प्रदूषण के बारे में जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से अपील की है कि इस दिवाली में पटाखे न जलाये क्योंकि दिल्ली पहले से ही प्रदूषण की चपेट में है।;
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्लीवासियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संबोधित किया है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों को दिवाली पूजन से लेकर प्रदूषण के बारे में जानकारी साझा की है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से अपील की है कि इस दिवाली में पटाखे न जलाये क्योंकि दिल्ली पहले से ही प्रदूषण की चपेट में है। पिछले साल दिल्ली सरकार ने एक साथ मिलकर दिवाली मनाई थी। दिल्ली सरकार ने कनॉट प्लेस में इसके के लिए लाइटिंग का शो भी रखा गया था।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस साल भी दिल्ली सरकार दिवाली पूजन की लाइव टेलीकास्ट करेगी। उन्होंने खुद कहा कि मैं और कुछ दिल्ली के मंत्री मिलकर दिवाली वाले दिन 7 बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के किसी मंदिर में पूजा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि आप टीवी पर उसे देखकर हमारे साथ दिवाली की पूजा करें। उन्होंने दिल्ली प्रदूषण के बारे में बताया कि पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाने के कारण उत्पन्न धुंए से दिल्ली हर साल प्रदूषित होती है। लेकिन आखिरी साल है जब दिल्ली के लोग धुंए के कारण परेशानी झेल रहे है।
अलगे साल से दिल्ली पराली के धुंए से परेशानी नहीं झेलेगी। क्योंकि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने पराली की समस्या का समाधान निकाल लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूसा द्वारा तैयार 'बायो डीकम्पोजर' दिल्ली में सफल रहा है और उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट को बताएगी कि पराली को जलाने से रोकने का यह एक प्रभावी तरीका है। केजरीवाल ने कहा कि अब कोई राज्य बहाना नहीं बना सकेंगे। हम सबकों मिलकर अब पराली की समस्या से छुटकारा पाना है।