Yoga Day 2021: CM अरविंद केजरीवाल ने योगा सेंटर का किया उद्घाटन, बोले- दिल्ली सरकार मुफ्त में योगा इंस्ट्रक्टर कराएगी उपलब्ध
इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस उद्घाटन समारोह के दौरान, सीएम केजरीवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर के बाद योगा करने वाले लोगों को दिल्ली सरकार मुफ़्त में योगा इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराएगी। अभी हमारे पास 450 योगा इंस्ट्रक्टर है।;
Delhi Yoga Diwas दिल्ली समेत देशभर में 21 जून को योगा दिवस (Yoga Day 2021) मनाया जाएगा। इस दिवस को कल न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के सैंकड़ों देशों में धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा बनाए गए योगा सेंटर (Yoga Center) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conference) के जरिए उद्घाटन (Inaugurates) किया।
इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस उद्घाटन समारोह के दौरान, सीएम केजरीवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर के बाद योगा करने वाले लोगों को दिल्ली सरकार मुफ़्त में योगा इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराएगी। अभी हमारे पास 450 योगा इंस्ट्रक्टर है।
उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह सोमवार को पंजाब का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले आप नेता का दौरा हो रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पंजाब बदलाव चाहता है। केवल आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है। कल आपसे अमृतसर में मिलता हूं।