Operation Lotus पर बवाल: CM केजरीवाल आज विधानसभा में पेश करेंगे विश्वास मत, ये है वजह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे। जिस पर चर्चा के बाद मतदान कराया जा सकता है।;
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के विशेष सत्र में आज फिर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के बीच खींचतान देखने को मिल सकती है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे। जिस पर चर्चा के बाद मतदान कराया जा सकता है या प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया जा सकता है।
इस दौरान जहां सत्ताधारी दल के सदस्य दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का ब्योरा पेश करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला करेंगे, वहीं विपक्ष आबकारी नीति, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगा।
ऐसे में एक बार फिर से सत्र में हंगामे की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए विपक्षी दल का ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) विफल हो गया है क्योंकि यह आप के किसी भी विधायक को नहीं तोड़ सका।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं विधानसभा में विश्वास मत लाना चाहता हूं ताकि दिल्ली की जनता के सामने यह साबित हो सके कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस दिल्ली ऑपरेशन कीचड़ बन गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा की लड़ाई भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ नहीं है और उसका ऑपरेशन लोटस छल से सत्ता हथियाने का एक तरीका है। दूसरी ओर, भाजपा ने पलटवार करते हुए केजरीवाल पर राजनीतिक प्रचार के लिए विधानसभा का इस्तेमाल करने और अपनी सरकार के शराब घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने का नाटक करने का आरोप लगाया था।