18 अप्रैल को दिल्ली के लोग ऑटो, टैक्सी के न रहे भरोसे, टैक्सी यूनियन ने किया ये बड़ा ऐलान
सीएनजी (cng) की कीमतों में हाल ही में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी के मद्देनजर, ऑटो (auto), टैक्सी (taxi) और कैब ड्राइवर्स एसोसिएशन (cab drivers association) के सदस्यों ने गुरुवार को प्रशासन को चेतावनी दी कि वे गैस की कीमतों पर सब्सिडी की अपनी मांग को लेकर 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे।;
सीएनजी (cng) की कीमतों में हाल ही में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी के मद्देनजर, ऑटो (auto), टैक्सी (taxi) और कैब ड्राइवर्स एसोसिएशन (cab drivers association) के सदस्यों ने गुरुवार को प्रशासन को चेतावनी दी कि वे गैस की कीमतों पर सब्सिडी की अपनी मांग को लेकर 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे। इससे पहले 11 अप्रैल को ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) के बाहर सीएनजी की कीमत (cng price) पर सब्सिडी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
सब्सिडी देने की मांग की
यह प्रदर्शन दिल्ली ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ( delhi auto rickshaw association) के बैनर तले किया गया था। दिल्ली ऑटो एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni) ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार (delhi government) की नीतियों के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा और वे 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाएंगे। राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी के दाम लगातार हर दिन बढ़ रहे हैं और हम सरकार से 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी लिखा पत्र
दिल्ली सरकार (delhi government) पर आरोप लगाते हुए सोनी ने कहा पिछली सात सालों से सरकार ने कभी ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक नहीं बुलाई है। "हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को लिखा लेकिन उनके कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ऐसे में, हम इन समस्याओं को लेकर किससे मिलें? न तो मुख्यमंत्री और न ही सरकार का कोई नेता हमसे बात करने के लिए तैयार है।
जेबों में हुआ छेद
वही सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Sarvodaya Drivers Welfare Association) के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा, "सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी हमारी जेब में छेद कर रही है। हमने 8 और 11 अप्रैल को विरोध किया लेकिन सरकार चुप बैठी है और हमें अभी तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। हम 18 अप्रैल को चक्का जाम करेंगे। राठौर ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो आम आदमी भी सड़कों पर उतरेगा।