Commonwealth Games 2022: CM केजरीवाल ने पदक जीतने वालों को बधाई दी तो एथलीट दिव्या ने किया कटाक्ष, कहा- कभी नहीं की...

कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कटाक्ष किया है।;

Update: 2022-08-07 12:35 GMT

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। जिससे भारत की झोली में एक बाद एक मेडलों की बारिश हो रही है। इसी के मद्देनजर तमाम मंत्रियों और नेताओं की बधाई का तांता लगा हुआ है। इसी बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कटाक्ष किया है।

दिव्या ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर दिल्ली के खिलाड़ियों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया। दिव्या ने ट्वीट किया, "मुझे मेडल पर बधाई देने के लिए दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 वर्षों से दिल्ली में रह रही हूं और यही अपनी खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं। अभी तक मुझे राज्य सरकार की ओर से कोई इनाम राशि या किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है।"

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वालों को बधाई दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि कुश्ती में विनेश फोगट और नवीन कुमार ने स्वर्ण, दीपक नेहरा, पूजा गहलोत और पूजा सिहाग ने कांस्य पदक हासिल किया। बॉक्सर मोहम्मद हसमुद्दीन और रोहित टोकस ने कांस्य पदक जीता हैं। पैरा टेबल टेनिस में भावना पटेल ने स्वर्ण और सोनलबेन पटेल ने कांस्य पदक जीता है। सभी विजेता खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।

2018 में भी दिव्या ने केजरीवाल सपोर्ट नहीं मिलने की कही थी बात

2018 में दिव्या ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने खिलाड़ियों को जरूरी सपोर्ट नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि मैंने राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में पदक जीता था, तो आपने कहा कि भविष्य में मुझे और मदद मिलेगी, लेकिन बाद में मेरी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया। बता दें दिव्या राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों (Asian Games) और राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुकी है।

Tags:    

Similar News