Delhi Assembly: BJP सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ विधानसभा में पेश किया निंदा प्रस्ताव, लगाए ये आरोप

दिल्ली विधानसभा में सत्तापक्ष के सदस्य दिलीप पांडेय ने बुराड़ी में तोड़फोड़ अभियान पर संसद में कथित तौर पर झूठे तथ्यों का हवाला देने के लिए विपक्ष दल के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सोमवार को निंदा प्रस्ताव पेश किया।;

Update: 2023-12-18 15:53 GMT

Delhi Assembly Special Session: विधानसभा में सत्तापक्ष के सदस्य दिलीप पांडेय ने बुराड़ी में तोड़फोड़ अभियान पर संसद में कथित तौर पर झूठे तथ्यों का हवाला देने के लिए विपक्ष दल (BJP) के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सोमवार को निंदा प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव के पेश होने पर ही सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों में बहस शुरू हो गई। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया।

विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि सत्तापक्ष के सदस्य संजीव झा अभियान के दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे, जबकि मनोज तिवारी लोगों के घरों को बचाने के लिए देर रात तक वहां रुके हुए थे। वहीं, सत्तापक्ष के सदस्य पांडेय ने कहा कि वह बुराड़ी के विधायक के साथ बुराड़ी गए थे।

राखी बिरला ने लगाए आरोप 

वहीं, आप सदस्य राखी बिरला ने आरोप लगाया कि तिवारी ने स्थानीय लोगों को यह बताकर गुमराह किया था कि उनके घरों को तोड़ दिया जाएगा। इस बीच भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर कोई विधानसभा का सदस्य नहीं है, तो उसका नाम चर्चा के लिए लाया जाना चाहिए। उन्होंने मुद्दे पर तिवारी के रुख का भी समर्थन किया।

हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने साफ किया कि दिल्ली विधानसभा के किसी क्षेत्र में अगर कोई भी सांसद गलत बयान करता है तो उस पर विधानसभा में चर्चा हो सकती है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था। इस सत्र में विधायक मंत्री से संबंधित विभागों को लेकर सवाल भी कर सकते थे।

यह भी पढ़ें :- Delhi Liquor Policy Case: ED ने फिर भेजा अरविंद केजरीवाल को नोटिस, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया 

Tags:    

Similar News