Coroanavirus: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1299 नये मामले मिले, संक्रमण से कुल 4059 मरीजों की मौत
Coroanavirus: दिल्ली में एक बार फिर सक्रिय मामले 10 हजार के पार जा चुका है। जो कि 7.31 प्रतिशत पर बने है। वहीं होम आइसोलेशन में 5244 मरीज अपना इलाज करवा रहे है। पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक दिल्ली में टेस्ट हुये है। जिसमें 15 हजार टेस्ट के करीब रैपिड एंटीजन टेस्ट हुये है।;
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर हजार से ऊपर आने लगे है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1299 नये मामले सामने आये है। जबकि 15 मरीजों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया है। वहीं इस महामारी से एक दिन में हजार के लगभग मरीज ठीक होकर चले गये।
इन आंकड़ों को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमण मामले 1 लाख 40 हजार के पार हो चुके है। अब तक कुल 1 लाख 27 हजार से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दे चुके है। इस बीमारी से 4059 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आज दिल्ली का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत पर बना हुआ है।
दिल्ली में एक बार फिर सक्रिय मामले 10 हजार के पार जा चुका है। जो कि 7.31 प्रतिशत पर बने है। वहीं होम आइसोलेशन में 5244 मरीज अपना इलाज करवा रहे है। पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक दिल्ली में टेस्ट हुये है। जिसमें 15 हजार टेस्ट के करीब रैपिड एंटीजन टेस्ट हुये है।
काविड अस्पतालों में बेड की बात करे तो 13 हजार के आस-पास खाली है। इस समय में हेल्थ सेंटरों में 7 हजार के करीब बेड उपलब्ध है। कोविड अस्पतालों में 5 हजार के करीब मरीज अपना इलाज करवा रहे है। हेल्थ सेंटरों में 2500 के लगभग मरीजों का उपचार चल रहा है। दिल्ली मौतों का सिलसिला को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने समितियां बनाई थी इन चारों समितियों ने अपनी रिपोर्ट सीएम केजरीवाल को सौंप दी और दिल्ली सरकार ने कोराेना से मौतों को शून्य करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिये है।