दिल्ली सरकार का फैसला, 10 जून से शराब पर हटेगा कोरोना शुल्क

दिल्ली सरकार ने रविवार को फैसला लिया है कि शराब पर लगने वाली कोरोना शुल्क (Corona Fee) को 10 जून से हटा दिया जाएगा।;

Update: 2020-06-07 13:56 GMT

शराब को लेकर दिल्ली के लोगों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब लोग फिर से पहले जैस रेट पर शराब खरीद सकेंगे। दिल्ली सरकार ने अपने फैसले में कहा कि शराब की सभी श्रेणियों के अधिकतम खुदरा मूल्य पर लगाए गए 70 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क को 10 जून से वापस ले लिया जाएगा।

शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, आबकारी विभाग ने विशेष शुल्क (Corona Fee) लगाए जाने के बाद लगभग 175 करोड़ रुपये अतिरिक्त एकत्र किए।बता दें कि शराब की दुकानें खोलने के लिए दी गई छूट के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।

इस बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना भूल गए थे। इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 5 मई से शराब पर नया कर यानी विशेष कोरोना शुल्क लागू किया गया था। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी बैठक कुछ और भी फैसले लिए हैं। 

कोरोना शुल्क हटाने के अलावा  शराब पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत बढ़ा दिया गया। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत दिल्ली में सोमवार से धार्मिक स्थान, मॉल और रेस्टोरेंट खोल दिए जाएंगे। 


Tags:    

Similar News